डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 400 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन का आयोजन विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नए प्रवेशार्थी के लिए किया गया। इसमें सभी विभाग प्रभारियों ने विषय की उपयोगिता के बारे में बताया। वनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ त्रिभुवन ख़ाली ने वनस्पति विज्ञान, डॉ अनिल कुमार ने जंतु विज्ञान, डॉ प्रीत पाल ने गणित, डॉ नवीन नैथानी ने भौतिक विज्ञान और डॉ किरण जोशी ने रसायन विज्ञान विभाग के बारे में जानकारी दी। वहीं वाणिज्य संकाय से प्रो सतीश पंत ने संकाय के विषय में जानकारी दी जबकि डॉ आशा ने वाणिज्य की जीवन में उपयोगिता को बताया। अभिविन्यास कार्यक्रम का दूसरे दिन कला संकाय का रहा। जिसमें समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ अफ़रोज़ इक़बाल ने विषय की जानकारी के साथ करियर के विषय में भी निर्देशित किया। राजनीति विज्ञान को डॉ राखी पंचोला ने समझाया। कॉलेज छात्रवृत्ति, करियर कांसलिंग तथा ऑनलाइन कोर्स के बारे में जानकारी दी। वहीं अंग्रेज़ी विभाग से डॉ राकेश जोशी ने न्यू एजुकेशन पालिसी और इंगलिश की उपयोगिता को बताया। परीक्षा प्रभारी डॉ एनडी शुल्का ने परीक्षा विषयक और अनुशासन के विषय में जानकारी दी। एनसीसी एवं मनोविज्ञान प्रभारी डॉ वल्लरी कुकरेती ने अपनी यूनिट और विषय की जानकारी दी। अर्थशाशत्र विषय से डॉ पूनम धस्माना और गृह विज्ञान विभाग से डॉ शशीबाला उनियाल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। जबकि संस्कृत विभाग से प्रो इंदिरा जुगरान, खेल विभाग से डॉ पूनम रावत ने आवश्यक जानकारी दी। भूगोल विभाग की प्रभारी प्रो संतोष वर्मा ने विषय की जानकारी के साथ आंतरिक सैल और शिकायत पेटिका के बारे में जानकारी दी। छात्र संघ प्रभारी एवं रोवर्स रैंजर्स लीडर डॉ सूरत सिंह बलूरी ने पठन पाठन व्यवस्था और सोहाद्रपूर्ण माहोल बनाने की अपील की। डॉ प्रमोद पंत ने एंटी रैकिंग सैल की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने छात्र छात्राओं से लक्ष्य निर्धारण के लिए कहा। उन्होंने समर्थ पोर्टल तथा कॉलेज वेबसाइट को निरंतर देखने को कहा। प्राचार्य ने छात्र छात्राओं से महाविद्यालय में रहते हुए अपने व्यक्तित्व विकास को करने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन निरंतर सीखने की प्रक्रिया है इस बात को समझना है।