रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
देहरादून/थराली। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका देवाल में प्रवक्ताओं की नियुक्ति किए जाने, क्लेरिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों एवं कालेज में भवन निर्माण की मांग को लेकर देवाल के एक शिष्टमंडल ने राजधानी में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में शिक्षा डॉ धन सिंह रावत एवं शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट से भेट की। मंगलवार की देर रात को विधायक टम्टा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री रावत से मिले शिष्टमंडल ने बताया कि देवाल कालेज में पिछले 6 वर्षों से अंग्रेजी के 3 वर्षों से अर्थशास्त्र एवं वर्तमान शिक्षा सत्र से भुगोल विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं। जिस पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में 4 हजार प्राथमिक,2 हजार एलटी एवं एक हजार प्रवक्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी हैं। प्राथमिकता के आधार पर पर्वतीय जिलों में इन शिक्षकों को भेजा जाएगा।मंत्री ने शिक्षा निदेशक से फोन पर वार्ता करते हुए देवाल कालेज के लिए वरियता से प्रवक्ताओं की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कालेज में बाबूओं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती एवं भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन शिष्टमंडल को दिया। बुधवार को इसी शिष्टमंडल ने शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट से निदेशालय में भेट कर अपनी मांगें उसके सामने उठाई जिस पर निदेशक ने कहा कि उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को देवाल कालेज में रिक्त प्रवक्ताओं के पदों पर तैनाती के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि थराली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई हैं जिन पर वरियता से नियुक्ति की जानी चाहिए।इस शिष्टमंडल में देवाल कालेज के अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट, अभिभावक रमेश गड़िया, धर्मानन्द कुनियाल, हरीश गड़िया,किशन गड़िया, वीरेंद्र रावत, तेजपाल रावत, जितेन्द्र बिष्ट,माईकल मेहरा, भावना दानू,बसंती देवी, गीत देवी, पुष्पा देवी आदि सामिल थे।