रूद्रप्रयाग: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कुंड पुल की मरम्मत होने तक केवल दुपहिया वाहन ही पुल से संचालित होंगे। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर कुंड में बने पुल की मरम्मत होने तक वाहनों के वैकल्पिक आवागमन के लिए चुन्नी बैण्ड-कालीमठ गेट-गुप्तकाशी तथा गिवाणी गांव-मयाली -गुप्तकाशी वाले मोटर मार्ग का उपयोग किया जा सकता है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते श्री केदारनाथ धाम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर स्थित कुंड पुल का ऐबेटमेन्ट (आधार) क्षतिग्रस्त होने के कारण फिलहाल सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।