रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। ठेकेदार संघ थराली के धड़ें ने सिंचाई खंड थराली स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने, एवं इस डीविजन में किए गए पिछले तीन सालों में कराएं गए कार्यों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर सिंचाई खंड थराली के कार्यालय में जूलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित धरना शुरू कर दिया हैं।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को थराली सिंचाई खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्त किए जाने इस डीविजन में तीन सालों के क्रियाकलापों की एसआईटी जांच करने की मांग को लेकर लोनिवि कार्यालय से एक जुलूस निकाला जोकि उत्तराखंड सरकार, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिंचाई खंड कार्यालय पहुंचा जहां पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद वें तहसील कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने दो सूत्रीय मांग को लेकर थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वे पुनः सिंचाई खंड कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, गंगा सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, केदार दत्त कुनियाल, महिपाल सिंह बिष्ट, बलवीर दानू,लाखन सिंह रावत,जगत बिष्ट, बलवंत दानू, रणजीत बिष्ट, राकेश, हर्षवर्धन रावत,देवाल के पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, तेजपाल सिंह,नारायणबगड़ ब्लाक के प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुजान सिंह भंडारी आदि मौजूद थे। आंदोलनकारियों ने कहा कि जबतक उनकी दो सूत्रीय मांग पूरी नही की जाती है आंदोलन जारी रहेगा। उधर सिंचाई खंड के ईई राजकुमार ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कुछ ठेकेदारों के द्वारा दबाव की राजनीति की जा रही हैं।वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। सिंचाई खंड के प्रभारी ईई के पक्ष में ठेकेदारों के दूसरे धड़ें ने भी तहसील कार्यालय के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा जिसमें कुछ ठेकेदारों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को सरकारी कार्यालय में बाधा बताया।इस ज्ञापन में उमेश पुरोहित, राजेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र, जगदीश कुमार, प्रमोद सिंह, हुक्म सिंह, नरेंद्र सिंह,खिलाप सिंह, दर्शन सिंह,नैन सिंह, मनोज पाल कलम सिंह , गोपाल सिंह दानू के हस्ताक्षर मौजूद थे।