रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। दो सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों के द्वारा धरना प्रदर्शन के तहत 7 वें दिन सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के नाम से शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया और जमकर नारेबाजी की। सिंचाई खंड थराली में तीन वर्षों से खाली पड़े अधिशासी अभियंता के पद पर नियमित नियुक्ति किए जाने। इस डीविजन में पिछले तीन वर्षों के दौरान की गतिविधियों की एसआईटी जांच किए जाने की मांग को लेकर सातवें दिन भी सिंचाई खंड के कार्यालय में धरना प्रदर्शन जारी रहा।इस दौरान आंदोलनकारियों ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के नाम से एक शुद्धि बुद्धि यज्ञ आयोजित किया। जिसमें रोहित कुनियाल ने मंत्रोच्चार किया।इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय सांसद, क्षेत्रीय विधायक, प्रमुख अभियंता सिंचाई, अधिक्षण अभियंता, के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने के छठवें दिन देवाल ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, पूर्व प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी,केदार दत्त कुनियाल, गंगा सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह बिष्ट, लखन रावत, गिरीश कुनियाल, राकेश कुमार,जगत बिष्ट,संतोष चंद्र,महिपाल बिष्ट, हरिकृष्ण पांडे, बलवंत सिंह दानू, हर्षवर्धन रावत, नवनीत रावत धरने पर बैठे रहे। धरने के दौरान ही तहसील कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया, जिसमें दो सूत्रीय मांगों को तत्काल पूरा किए जाने की मांग की गई हैं।