कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। भाजपा द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भारत विभाजन की त्रासदी का दंस झेलने वाले नागरिकों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया। गोविंद नगर स्थित आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने 14 अगस्त 1947 को देश के विभाजन की विभिषिका में बलिदान हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद बलूनी ने कहा कि लालढांग – चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण में उत्पन्न हुई समस्याओं को दूर कर उसका निर्माण उनकी प्राथमिकता में है। लोकसभा चुनाव में कण्वाश्रम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया था तथा जिसे पूरा करने के लिए सितंबर माह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री कण्वाश्रम का दौरा करेंगे। लैंसीडाउन को पर्यटक के राष्ट्रीय मानचित्र में अंकित करवाने और इस दिशा में विकास करवाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जल्द ही कोटद्वार से दिल्ली, जयपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका की प्रताड़ना को झेलने वालों के परिजनों दीनदयाल भाटिया, सेवक राम मनूजा, कलावती भाटिया, शांति टुडेजा, जोधाराम भाटिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन कैंथोला, राज गौरव नौटियाल, विवेक अग्रवाल, अनीत चावला आदि मौजूद रहे।