जोशीमठ/चमोली आज जनदेश व हिमवन आंदोलन के तहत राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज उर्गम में उद्यान विभाग उर्गम जोशीमठ के सहयोग से 20 माल्टे के पौधों का रोपण एनसीसी के बच्चों व अध्यापकों के साथ मिलकर के विद्यालय के खाली जमीन पर पौधारोपण का कार्य किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रतूड़ी शिक्षक गण कर्मचारीयों ने भाग लिया उद्यान विभाग के तरफ से जोशी ने प्रतिभाग किया जनदेश संस्था के सचिव हिमवन के संस्थापक लक्ष्मण सिंह नेगी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया।