डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। थाना डोईवाला पर 15 मार्च 2023 को मीना गुसाई निवासी भानियावाला ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया था की हम सभी परिवारजन अपनी भतीजी की नौकरी के सम्बंध मे सुबह 10 बजे के लगभग विकासनगर देहरादून गये तथा शाम को 03 बजे विकासनगर से वापस आये तो देखा हमारे घर का ताला टुटा हुआ था एवं अज्ञात चोरो द्वारा घर से कीमती ज्वैलरी के चोरी कर ली है।
थाना डोईवाला पर 15.03.2023 को तेजिन्दर सिहं पुत्र गुरूमेल सिहं निवासी जीवनवाला लालतप्पड कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 15.03.23 को प्रात: 11 बजे अपने परिवार के साथ शादी मे डोईवाला गया था तथा समय करीब 01.30 बजे जब अपने घर वापस आये तो कमरो का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी के लॉकर से कुछ नकदी व ज्वैलरी चोरी हो गयी है। दिनांक 21.03.2023 को उपरोक्त दोनो अभियोगो मे अभियुक्त बरकत पुत्र जुमा बट्ट निवासी ग्राम गेरा पोस्ट व थाना बनी जिला कठूवा जम्मू उम्र 32 वर्ष को पूर्व मे गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश कर जिला कारागार दाखिल किया जा चुका है। उक्त दोनो अभियोगो मे अभियुक्तगण 01-शहनवाज पुत्र स्व मो0 सफी निवासी ग्राम चलोग थाना बनी जिला कटुवा जम्मू कश्मीर और 02-जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी डोडला जदरेली पो0 बूण्ड शीतल नगर थाना बसौली जिला कठुवा जम्मू दिनांक 21.03.2023 से लगातार वांछित चल रहे है। शेष दोनो अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा दोनो अभि0गण पर 5000-5000/- रूपये का नगद पुरुस्कार घोषित किया गया। पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपरोक्त वांछित/इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्गत आदेशो-निर्देशो के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर उपयुक्त कर्मीयो का चयन कर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर वांछित/इनामी अभियुक्तो के संभावित ठिकानो एवं सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। गठित टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो व कडी मेहनत के फलस्वरूप दिनांक 16.08.2024 को नेपाली तिराहा, रायवाला से अभियुक्त जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी डोडला जदरेली पो0 बूण्ड शीतल नगर थाना बसौली जिला कठुवा जम्मू को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभियुक्त जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी ग्राम डोइला, जदरैली पो0आ0 मुड शीतलनगर थाना बसौली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर उम्र- 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0- 86,87/23 धारा 380/454/34 भादवि से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम डोइला, जदरैली पो0आ0 मुड शीतलनगर थाना बसौली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर है मुझे नशे की लत है इसलिए मैं पैसो के लिए शाहनवाज के साथ चोरी में शामिल रहता हूं ताकि मुझे नशे करने के लिए पैसे मिल सके। मैने व शहनवाज पुत्र स्व मो0 सफी निवासी ग्राम चलोग थाना बनी जिला कटुवा जम्मू कश्मीर तथा बरकत पुत्र जुमा बट्ट निवासी ग्राम गेरा पोस्ट व थाना बनी जिला कठूवा जम्मू के साथ मिलकर वर्ष 2023 के शुरुआत में हिंडोला खाल नरेंद्र नगर मे मंदिर में चोरी की थी। मंदिर से जो समान/अभूषण एवं रुपए आदि को हम लोगो ने आपस में बांट लिया था, इसके बाद हम तीनों ने बरकत की मोटरसाइकिल अपाचे रंग काला JK08D-2446 से पहाड़ों में जगह-जगह घूम कर रैकी की और तीनों ने मिलकर कई जगह चोरी की थी। हमने मौका पाकर होली के अगले दिन दिनांक 09/03/23 को मोटरसाइकिल पर आकर बदरीनाथ हाईवे के किनारे मकानों मूल्यगांव देवप्रयाग में एक बंद घर में दिन में करीब 11:30 12:00 बजे चोरी की थी जिसमे काफी समान मिला था। इसके बाद हम तीनों मोटरसाइकिल से बागवान गांव की ओर गए वहां पर बंद मकान का ताला तोड़कर ज्वेलरी व पैसे चोरी किए थे। यह चोरी हमने दिन में की थी ,इसके बाद हम तीनों मोटरसाइकिल से कीर्तिनगर देवप्रयाग की तरफ गए थे और वहां पर मलेथा में पूर्व से चिन्हित बंद मकान में ताला तोड़कर घर में घुसे थे घर से ज्वैलरी का सामान चोरी किया था, चोरी का सामान हम तीनों ने बांट लिया था। यह तीनों चोरी एक ही दिन में दिनांक 9/03/23 को शहनवाज के कहने पर मैंने व बरकत ने शहनवाज के साथ की थी, वह जैसे हमें बताता था हम वैसे ही करते थे इसके बाद हमें और पैसे की जरूरत थी तब हम तीनों ने मिलकर दिनांक 15/03/23 को भानियावाला क्षेत्र में एक बंद मकान का ताला तोड़कर ज्वेलरी चोरी की थी।इसके बाद हम तीनों उसी दिन समय करीब 01:00 से 1:30 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जीवन वाला लालतप्पड़ के बंद मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर गए थे, जहां से हम तीनों ने मिलकर आलमारी के लॉकर तोड़कर लोहे की सीढ़ीनुमा रोड कुछ ज्वेलरी सोने की चोरी की थी। चोरी का सामान ज्यादा ज्वेलरी शाहनवाज ही अपने पास रखता था। चोरी में मिले माल को हम तीनों ने आपस में बांट लिया था, सभी चोरी से मिले सामान में से मेरे हिस्से के समान को शाहनवाज ने अपने पास रख लिया था तथा मुझे शाहनवाज ने 90000 हजार रुपए दिए थे जो मैंने अपने घर के खर्चे में खाने-पीने में तथा नशे करने में खर्च कर दिए है। मैं अभी मै चोरी करने के लिए दुबारा उत्तराखंड आया था। अभियुक्त से की गयी पूछताछ के आधार पर थाना डोईवाला पर पंजीकृत अभियोगो के अतिरिक्त जनपद टिहरी गढवाल मे घटित सभी चोरी की घटनाओ के संबंध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ है कि दिनांक 6/7-01-23 को हुई चोरी के संबंध में थाना नरेंद्रनगर में मुकदमा अपराध संख्या 01/23 धारा 380 आईपीसी व दिनांक 09-03-23 को ही हुई चोरी के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 05 /23 3 धारा 380 ipc थाना देवप्रयाग व दिनांक 09-03-23 को बागवान में हुई दिन में बंद घर की चोरी के संबंध में मुकदमा संख्या -11/ 23 u/s 454 /380 ipc थाना कीर्तिनगर व मलेथा में दिनाक 09-03-23 को हुई चोरी के सबंध में मुकदमा अपराध संख्या 10/ 23 अंतर्गत धारा 454 /380 आईपीसी थाना कीर्ति नगर पंजीकृत है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी डोडला जदरेली पो0 बूण्ड शीतल नगर थाना बसौली जिला कठुवा जम्मू उम्र 20 वर्ष
विवरण शेष इनामी/वांछित अभियुक्त
01-शहनवाज पुत्र स्व मो0 सफी निवासी ग्राम चलोग थाना बनी जिला कटुवा जम्मू कश्मीर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
I- मु0अ0स0-86/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
II – मु0अ0स0-87/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
III -मु0अ0स0-10/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी कीर्तिनगर टिहरी गढवाल
IV -मु0अ0स0-11/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी कीर्तिनगर टिहरी गढवाल
V -मु0अ0स0-05/23 धारा-380/411 भादवि चालानी देवप्रयाग टिहरी गढवाल
VI -मु0अ0स0-01/23 धारा-380/411 भादवि चालानी नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल