कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डलान्तर्गत जनपद पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून की एन० एस० एस० संचालित करने वाली शिक्षण संस्थाओं के कार्यक्रम अधिकारियों की बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल मोटाढ़ाक में आयोजित बैठक में विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए माध्यमिक अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल डाॅ० एस० बी० जोशी ने बी और सी प्रमाण पत्र परीक्षा के न्यून परीक्षाफल में अपेक्षित सुधार करने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक का शुभारम्भ अपर शिक्षा निदेशक डाॅ० एस० बी० जोशी, बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल मोटाढ़ाक के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, मण्डलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, जिला समन्वयक डाॅ० एस० पी० सिंह परितोष कुमार और डी० आर० रवि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। स्वयंसेवी छात्र – छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, एन० एस० एस० लक्ष्यगीत व संकल्पगीत की प्रस्तुतियां दी। स्वागत उदबोधन करते हुए बाल भारती के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने कहा कि एन० एस० एस० समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों मे सहभागिता करने के लिए प्रेरित करता है। हमें जीते जी रक्तदान, जाते – जाते नेत्रदान और जाने के बाद अंगदान का संकल्प लेकर समाज को जागरूक करने के लिए आगे आना होगा ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके। एन० एस० एस० के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया। डाॅ० एस० पी० सिंह ने हरिद्वार जनपद और डी० आर० रवि ने देहरादून जनपद की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। बतौर मुख्य अतिथि समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर शिक्षा निदेशक डाॅ० एस० बी० जोशी ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर प्रकोष्ठ द्वारा निर्धारित मुख्य विषय पर आधारित हों और शीतकालीन अवकाश अवधि में ही संचालित किए जाएं। एन० एस० एस० की बी और सी प्रमाण पत्र परीक्षा के कम परीक्षाफल पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिरिक्त समय देकर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करायी जाए ताकि परीक्षाफल में अपेक्षित सुधार हो सके।उन्होंने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत करते हुए पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक महोदय ने एन० एस० एस० के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, पूर्व जिला समन्वयक परितोष कुमार के साथ ही विशेष सहयोग प्रदान करने वाले मण्डल कार्यालय के कार्मिकों धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान, रक्षा नेगी, किरन सकलानी, सुमन चंद्र सती, करन सिंह, प्रवेन्द्र पंवार, विपुल चंदोला और शरीफ अहमद को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया। बाल भारती स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी सतीश मौर्य, रविन्द्र भारद्वाज, मुकेश भण्डारी, उप प्रधानाचार्या सरोजनी रावत और एन० एस० एस० स्वयंसेवकों ने विशेष सहयोग दिया। समीक्षा बैठक का संचालन पूर्व जिला समन्वयक परितोष रावत ने किया।