रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी – पहाड़ों की रानी मसूरी में विगत दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन व भूधसाव की घटनाएं देखने में आ रही है इसी कड़ी में कल शाम को हुई जोरदार बरसात के बाद एमडीडीए कार्यालय के समीप बेकरी हिल मौहल्ले में लगभग 1 साल पूर्व लगाया गया पुश्ता भर भरा कर गिर गया गनीमत रही की पुश्तें का मलवा आवासों के पीछे दीवार पर फंस गया अगर यह पुश्ता आगे की ओर गिरता तो नीचे जान माल कि हानी हो सकती थीं। हमने बात की खतरे की जद में आयें भवन स्वामी अनीता से जिन्होंने बताया कि बरसात के कारण सुबह 5:00 बजे एकाएक आवाज आई जिसके बाद हम लोग उठकर बाहर आए तो देखा की हमारे घर के पीछे लगाई गई सुरक्षा दीवार टूट कर घर के पीछे फसी है अगर दीवार का भाग आगे की ओर गिरता तो घर को खतरा हो जाता है। आगे वही उपस्थित अमित भट्ट समाजसेवी ने बताया की उनको सुबह फोन कर कर बताया गया की हमारे घर की सुरक्षा दीवार ढह गई है वहीं उपस्थित निवर्तमान सभासद दर्शन रावत ने बताया कि सुबह उन्हें किशोर पालिका कर्मचारी के द्वारा फोन पर सूचना मिली की रात को घर के पीछे सुरक्षा दीवार भर भरा कर गिर गयी है जिस पर उनके द्वारा पालिका प्रशासन को बताया गया व पालिका कर्मचारी तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर आयें व सुरक्षा दीवार के टुकड़ों को तोड़कर एक स्थान पर एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है यदि किसी भी परिवार को खतरा महसूस होता है तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने का कार्य किया जाएगा।