रिपोर्ट: अमिताभ/उत्तराखंड समाचार
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील में घेराव /प्रदर्शन कर उपनलकर्मियों के नियमितीकरण की मांग के संदर्भ में मा. उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करने एवं मा. सर्वोच्च न्यायालय में योजित एसएलपी वापस लेने को लेकर मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी, विकासनगर की गैर मौजूदगी में की गैर मौजूदगी में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। नेगी ने कहा कि उपनल कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर मा.उच्च न्यायालय ने 12/11/18 के द्वारा सरकार को इन कर्मियों के नियमितीकरण के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्दयी सरकार ने उक्त फैसले /आदेश के खिलाफ मा. सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी योजित की, जिस पर मा. सुप्रीम कोर्ट ने 1/2/19 को मा. उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी, जोकि आज भी बदस्तूर कायम है | नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि 10- 15 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे उपनल कर्मी आज अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, लेकिन सरकार इन पर रहम करने को तैयार नहीं है | हाल ही में सरकार द्वारा तदर्थ, दैनिक वेतन भोगी व वर्कचार्ज इत्यादि कर्मचारियों के नियमितीकरण करने का फैसला किया है,लेकिन उपनलकर्मियों को फिर निराशा हाथ लगी है, जोकि बहुत बड़ा भेदभाव है | नेगी ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी विधायक अपने वेतन/ भत्ते/ पेंशन आदि बढ़ाने के लिए एक आवाज में अपनी सुविधाएं बढ़ा रहे हैं ,लेकिन इन कर्मचारियों के लिए इन महाशयों कीआवाज नहीं निकल रही | मोर्चा सरकार से मांग करता है कि मा. उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में उपनलकर्मियों का नियमितीकरण करे | घेराव/प्रदर्शन में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, सरदार सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत, पंकज रावत,जॉनी गुलरिया, दयाराम जोशी,कुंवर सिंह चौहान , महेंद्र भंडारी, सलीम मुजीबुर्रहमान, रियासत अली, सुनील तोमर, रवि कुमार, आलोक बडोनी, दाताराम, अंकुर गुलरिया,अतर सिंह चौहान, ग़ालिब प्रधान, हाजी असद, अकरम सलमानी, रूपचंद, गोविंद सिंह नेगी,राम सिंह तोमर, निशा खातून,दिनेश राणा, सायरा बानो, आर.पी. भट्ट, मालती देवी, आर.पी. सेमवाल, प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रमोद शर्मा, ,यूनुस, बृजभूषण, नरेश ठाकुर, विनोद जैन, भूरा, बिल्लू गिल्बर्ट, नाजीर ,प्रवीण कुमार, संगीता चौधरी, समून,भीम सिंह बिष्ट, अंकुर चौरसिया,सुरजीत सिंह टिम्मू, तालिब,सुशील भारद्वाज, राजू चौधरी, बुशरा, श्रवण गर्ग, गुरचरण सिंह, निर्मला देवी, गफूर, जाबिर हसन मौजूद थे |