हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर उस समय चमोली जिले के नाम पूरे भारत वर्ष रोशन होगा, जब इस जिले की कर्मठ, जुझारू एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को राष्ट्रपति के द्वारा नेशनल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित करेगी।इस चयन पर जिले के शिक्षकों, उनके गांव के ग्रामीणों व राज नेताओं ने उन्हें बधाई दी हैं।दरअसल मूल रूप से विकासखंड थराली के अंतर्गत जोला गांव निवासी एवं पोखरी विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीणा की शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को राष्ट्रपति पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है, उन्होंने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने देश के 50 शिक्षक, शिक्षिकाओं में से एक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जूनियर हाईस्कूल वीणा मे तैनात शिक्षिका कुसुमलता गड़िया के द्वारा वीणा स्कूल में शिक्षा के उन्नयन के लिए किए गए भगीरथ प्रयासों के बलबूते 2023 में उत्तराखंड में शिक्षा जगत का सर्वोच्च पुरस्कार शैलेश मटियानी से पुरस्कृत किया गया।इस पुरस्कार के बाद कुसुमलता ने बच्चों को बेहतरीन रूप से शिक्षित करने के लिए प्रयास बिना किसी व्यक्तिगत उद्देश्य के करना शुरू कर दिया। उनके शिक्षा एवं बच्चों के प्रति समर्पण का भाव छुपा नही रहा। वीणा गांव से लेकर स्थानीय, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कुसुमलता की शिक्षा के प्रति समर्पण को देख उनकी सराहना किए बगैर नही रह सकें। उनके द्वारा जिस तरह से स्कूल में वालपेंटिग की गई हैं उससे यह स्कूल कम एक बेहतरीन म्यूजियम अधिक लगता है, यहीं नही स्कूल के भीतरी कक्षों को भी इस तरह सजाया गया हैं कि बच्चे अपने घरों से अधिक इस स्कूल में रहना पसंद करते हैं। कुसुमलता के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि चमोली जिले के शिक्षा विभाग के आलाधिकारी अन्य स्कूल, कालेजों में वीणा मॉडल का उदाहरण देते नही थकते हैं। शिक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पण के बलबूते ही उन्हें नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए चुना गया हैं। मोबाइल फोन पर इस संवाददाता से एक विशेष बातचीत में 50 वर्षीय कुशमलता ने कहा कि इसी वर्ष 27 जुलाई को जब जिले से उनका नाम नेशनल अवॉर्ड के राज्य स्तर पर भेजा तो उन्हें कोई उम्मीद नही थी कि उनका चयन नेशनल के लिए होगा किन्तु जब राज्य स्तर से उनका सहित चंपावत जिले से दो अन्य शिक्षकों का नाम नेशनल के लिए भेजा तो भी उन्हें बहुत आशा नही थी कि उन्हें नेशनल पर चुना जाएगा। किंतु जैसे ही उन्हें नेशनल अवॉर्ड के लिए चुनने की सूचना मिली तो उन्हें इस पर बेहद खुशी है कि उनका प्रयास लगातार सफल हो रहा हैं।
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, जिपंस देवी जोशी, बबिता त्रिकोटी, जोला की प्रधान मुन्नी देवी, ममंद अध्यक्ष लक्ष्मी गड़िया, महादेवी, राजेंद्र गड़िया, दिनेश जोशी, रघुवीर सिंह, पुष्कर सिंह, राजेंद्र गड़िया, रमेश जोशी, रणजीत सिंह, दर्शन सिंह, पुष्कर सिंह,दिलबर सिंह, उत्तराखंड माध्यम शिक्षा संघ के चमोली जिलाध्यक्ष दिग्पाल सिंह गड़िया, जिला महामंत्री जगदीश गैरोला, कोषाध्यक्ष कुशलानंद मैठाणी,शिव प्रसाद सती, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भुवन चंद्र डिमरी जिलामंत्री दिनेश नैनवाल, कोषाध्यक्ष हरपाल बिष्ट, थराली ब्लाक अध्यक्ष रणजीत गिरी, घनश्याम तिवाड़ी, रघुवीर बिष्ट,बाग सिंह शाह आदि ने कुशलता को नेशनल अवार्ड मिलने की घोषणा पर उन्हें बधाई दी हैं।