हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पिंडर वैली कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने ठेकेदारों के प्रदेश संगठन द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर चलाएं जा रहें आंदोलन के तहत लोनिवि थराली में आमंत्रित जिला योजना के विभिन्न निविदाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी भेजा है। गुरुवार को लोनिवि थराली के परिसर में एसोसिएट के अध्यक्ष दिनेश रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि लंबे समय से ठेकेदारों के प्रदेश संगठन के द्वारा पर्वतीय क्षेत्र की विकट भौगौलिक परस्थितियों को देखते हुए 5 करोड़ तक के ठेके सिग्नल विंड प्रणाली से आमंत्रित किए जाने, राज्य के अधिकाधिक ठेकेदारों को रोजगार देने के तहत बड़े कामों को छोटे, छोटे किए जाने, रायल्टी की दरों को घटाने, निविदाओं को स्थानीय अखबारों में प्रकाशित करने, सभी श्रेणियों के पंजीकरण की अवधि 3 वर्ष मानें जाने, ठेकेदारों को समय पर भुगतान किए जाने, किसी परस्थिति में समय पर भुगतान नही किए जाने पर ब्याज सहित ठेकेदारों को भुगतना किए जाने, वर्षों से आफलाइन के कार्यों की जमानत धनराशि का भुगतान किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलित है। प्रदेश संगठन ने राज्य के अन्य संगठनों से जबतक सरकार के द्वारा उनकी मांगों को नही माना जाता है तबतक अपने यहां के सभी विभागों की निविदाओं के बहिष्कार करने की अपील की हैं।जिस पर पिंडर एसोसिएशन ने भी जिला योजना के तहत आमंत्रित निविदाओं का बहिष्कार कर अन्य विभागों की निविदाओं के बहिष्कार की भी घोषणा की।इस मौके पर ठेकेदारों ने अपनी मांगों के समर्थन में लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया।इस दौरान ठेकेदारों के एक शिष्टमंडल ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता से भेंट कर उन्हें जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुजान सिंह भंडारी,प्रेम शंकर रावत, गोपाल सिंह दानू, महामंत्री दलवीर सिंह रावत,नैन सिंह खत्री, गजेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष राकेश भारद्वाज, महासचिव खिलाप सिंह बिष्ट, सचिव मनोज चंदोला,सह सचिव गब्बर सिंह बिष्ट,प्रेम बिष्ट, मीडिया प्रभारी विनोद चंदोला,सह प्रभारी उमेश पुरोहित, विनोद रावत आदि ने विचार व्यक्त किए।