रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी – प्रताप नगर जन कल्याण समिति द्वारा शहीदों की याद में शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो की पिक्चर पैलेस स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में आई.एम.ए ब्लड बैंक के सहयोग से पूर्ण किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 102 यूनिट जमा हुईं जिसमें होटल में कार्यरत कर्मचारीयों व विभिन्न संगठनों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया समिति के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला पूर्व विधायक द्वारा बताया गया कि समिति ने बहुत मेहनत के साथ इस पुण्य कार्य को करने के लिए कार्य किया है रक्तदान शिविर का प्रचार प्रसार व आयोजन में सहयोग करने वालों का वह समिति की ओर से आभार प्रकट करते हैं व शहीदों की याद में किए गए इस रक्तदान में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को साधुवाद करते हैं रक्तदान को महादान इसलिए भी कहा जाता है की किस आपात स्थिति में किसी को भी यह नया जीवन दे सकता है आई०एम०ए० ब्लड बैंक के डॉक्टर मानिक गर्साइ ने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां हैं जबकि सच्चाई यह है कि रक्तदान से अनेक बीमारियां खत्म या कम होती हैं सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिये शिविर में उपस्थित लोगों में संस्था के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, भगवान सिंह धनाई, भगवान सिंह रावत, मुलायम सिंह रावत, मनमोहन सिंह मल्ल प्रताप पवार, दर्शन सिंह रावत, राजपाल भंडारी, दिनेश चौहान, सुनील रावत, मुकेश खारोला, विजय बुटोला, गंभीर पवार, दिनेश रावत, परमवीर खारोला, भरत कुंमाई, रजत अग्रवाल, अनुज गुप्ता, सुशील अग्रवाल, हुकम सिंह रावत, श्रीमती राज्य श्री रावत, ओ०पी०उनियाल,प्रकाश राणा व आई०एम०ए० ब्लड बैंक से आए डॉक्टर मानिक गर्साइ, ज्योति, अरविंद भट्ट, अंजली,रितू,नेहा,ममता रावत आदि उपस्थित रहे।