रिपोर्ट- जावेद हुसैन
डोईवाला। तहसील दिवस के मौके पर डोईवाला तहसील में आम जन की समस्याओं को सुना गया। जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान डोईवाला तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि तहसील दिवस के मौके पर सभी क्षेत्रों की समस्याओं को सुना गया है।
जिसमें अधिकांश समस्याएं सिंचाई से संबंधित आयी हैं। जिसके लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। और उन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा सभी विभागों के अधिकारी भी तहसील दिवस में पहुंचे है।वहीं किसान नेता दरपान बोरा ने बताया कि डोईवाला की अल्लाह रखी नहर का मुख्य बांध टूटने की वजह से किसानों के खेतों में पानी नही पहुंच पा रहा है।
जिसकी वजह से किसान अपनी धान की फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। आज इसी समस्या को लेकर को लेकर कई किसान तहसील दिवस में पहुंचे, जहां तहसील प्रशासन द्वारा उन्हें शीघ्र इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।