रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी शहर में जहां अलग-अलग स्कूलों में आज शिक्षक दिवस मनाया गया वहीं श्री राधा कृष्ण मंदिर के समीप एक निजी होटल में गोल्डन लायनस मसूरी हिल्स क्लब द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। अम्बुज अग्रवाल ने बताया कि आज हमारे क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया जो कि तारगली कैमल बैक स्थित प्राथमिक विद्यालय कुलडी में शिक्षिका हैं।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाइनवर्ग एलेन स्कूल की पूर्व शिक्षिका अर्चना त्रिपाठी, सेंट जॉर्ज कॉलेज की पूर्व अध्यापिका रेखा बिष्ट, जीजस एंड मैरी हैंपटन कोर्ट की पूर्व शिक्षिका रजनी एकांत, प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी की शिक्षिका पूर्णिमा पंवार, रश्मि मनवाल जिनको सम्मानित किया गया।कार्यक्रम क्लब की अध्यक्षा निशु गुप्ता, सचिव अनुपम हांडा, कोषाध्यक्ष वंदना विरमानी, कि उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि ममता भाटिया, नीमा कांत, शशि रावत, अम्बुज अग्रवाल, निधि बहुगुणा, काम्या और नूतन आदि उपस्थित रही।