रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग- जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में आज राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के आह्वान पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुँचे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि उत्तराखंड में सरकार एंव शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाचार्यो के 692 पदों पर सीधी भर्ती कराने जाने के निर्णय से शिक्षकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है,शिक्षकों का कहना है कि सरकार द्वारा प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के बजाय पदोन्नति के आधार पर भर्ती प्रक्रिया होनी चाहिए। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि शिक्षा कर्मचारी विभाग व सरकार द्वारा बनाई गई शिक्षक भर्ती के लिए 2022 की नियमावली का हम पुरजोर विरोध करते हैं।इस नियमावली से 99 प्रतिशत शिक्षको का अहित हो रहा है,इसके चलते 692 शिक्षकों की ही प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती हो रही है। इस कारण पूर्व से अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ अध्यापकों को प्रोन्नति का मौका नहीं मिल पा रहा है।सरकार,शासन की यह नीतियां अध्यापकों के बेहतर भविष्य के लिए उचित नहीं है।
यदि सरकार द्वारा प्रधानाचार्यो की सीधी भर्ती प्रक्रिया वापस नहीं ली गई तो शिक्षकों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। शिक्षक संघ की महिला उपाध्यक्ष ललिता रौंतेला ने कहा कि प्रधानाचार्य सीमित भर्ती परीक्षा में 10 प्रतिशत लोगों को फायदा पहुँचाने के चक्कर में 90 प्रतिशत शिक्षको के साथ अन्याय हो रहा है जबकि सहायक अध्यापकों को सीधे तौर पर नकारा गया है।
महिलाओं के लिए इस परीक्षा में किसी तरह का कोई आरक्षण नहीं है।सरकार की यह नीतियां सरासर गलत हैं। वरिष्ठ शिक्षक नरेश जमलोकी ने कहा कि 34 वर्षों से शिक्षक के पद पर सेवा दे रहे हैं।और हमें प्रमोशन का जीवन में कभी अवसर नहीं मिला।जबकि हमसे जूनियर लोग प्रमुख पदों पर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखते हुए प्रधानाचार्यो की होने वाली सीधी भर्ती पर विरोधजताया। इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि शिक्षको द्वारा प्रधानाचार्यो की सीधी भर्ती का विरोध किया जा रहा है, शिक्षक संघ द्वारा शासन के लिए पत्र दिया गया जिसे निदेशालय को भेज दिया है।
जिले में छात्र छात्राओं के पढ़न पाठन को लेकर सभी स्कूलों में पढ़ाई चल रही हैं.इस अवसर पर हर्षबर्धन रावत सरंक्षक,आलोक रौथाण जिलामंत्री,शीशपाल पँवार उपाध्यक्ष, दीपक नेगी,सयुक्त मंत्री,कुसुम भट्ट सयुक्त मंत्री, सरोप नेगी,विमला संगठन मंत्री,विमला राणा,संगठन मंत्री, मित्रानन्द मैठाणी,विजय बिरवान,रविन्द्र पँवार,विजय भारती,सूरज कुंवर,शिव सिह नेगी,उमेश गार्गी,देवेंद्र कोटवाल,कमल सिह नेगी, गयासुद्दीन सिद्धकी,शंकर भट्ट ब्लाक अध्यक्ष,अंकित रौथाण, गजेंद्र करासी,अजय भट्ट, जगदम्बा चमोली,प्रवीण घिल्डियाल,धीरज बर्त्वाल,राजेन्द्र सिंह नेगी,अंकुश नोटियाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।