जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड पौड़ी के ग्राम कमेड़ा में श्री शुरेश खंडूड़ी के पुत्र कार्तिक के चूड़ाकर्म संस्कार के उपलक्ष में घर के आंगन में संतरे का समलौण पौधा रोपकर संस्कार को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी बच्चे की मां श्रीमती ज्योति देवी खण्डूड़ी ने ली। कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन की राज्य संयोजिका एवं तीलू रौ॑तेली सम्मान से सम्मानित श्रीमती सावित्री देवी मंमगाईं ने किया, उन्होंने कहा संस्कारों में रोपित पौधों का संरक्षण परिवार के सभी सदस्य भावनात्मक रूप से करते हैं, और वे पौधे पल्लवित पोषित होकर वृक्ष का रुप लेते हैं, जो कि समाज एवं भविष्य की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं, उक्त अवसर पर श्रीमती सुमन देवी, प्रीति देवी, संगीता देवी आदि ग्रामीण एवं मेहमान आदि उपस्थित थे।