हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में आयोजित तीन दिवसीय 17 वे अमर शहीद सैनिक मेले का शनिवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी उद्घाटन करेंगे। 7 से 9 दिसंबर तक सवाड़ में आयोजित होने वाले 17 वें अमर शहीद सैनिक मेले का गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे।इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, राज्य मंत्री रमेश गड़िया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।इसकी जानकारी मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट एवं संयोजक दयाल सिंह बिष्ट ने देते हुए बताया कि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं। दर्जनों स्थानीय कलाकारों, स्कूल कालेजों, महिला मंगल दलों, राज्य स्तरीय कलाकारों ने मेले में प्रतिभाग करने की सहमती जताई है।