डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पुलिस ने केशवपुरी बस्ती में सत्यापन अभियान चलाकर 32 व्यक्तियो के पुलिस अधिनियम में चालान किए। देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और अपराधी घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से थाना क्षेत्र मे निवासरत् किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग, सत्यापन किये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों दिए गए हैं। रविवार को डोईवाला पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती और राजीवनगर मे बाहरी राज्यो के व्यक्तियो, किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग के लिए प्रभावी सत्यापन अभियान वृहद स्तर पर चलाया। जिसमें करीब 140 लोगों की चैकिंग की गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि चैकिंग के दौरान त्रुटि मिलने पर पुलिस ने 32 लोगों के 83 पुलिस अधिनियम मे चालान कर तीन लाख 20 हजार रूपये का जुर्माना वसूला और 06 व्यक्ति के 81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर मौके पर ही 1,500 रूपये का जुर्माना संकलित किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्तियो का सत्यापन अभियान निरन्तर रूप से प्रचलित है।