हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।नगर पंचायत थराली के अंतर्गत सिमलसैण में प्रसिद्ध एवं अनोखे देवताओं के वीर नृत्य की पूजा अनुष्ठान के तहत बुधवार की रात्रि को तीन दिवसीय विशेष आयोजन का शुभारंभ हो गया हैं। इस मौके पर थराली सहित दूर-दूर से भारी संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन को देखने के लिए सिमलसैण में पहुंच रहे हैं। थराली के सिमलसैण में 6 वर्षों के लंबे समयांतराल में वीर नृत्य पूजा के आयोजन की धूम मची हुई है। सिमलसैण के ग्रामीण के सामुहिक प्रयासों से आयोजन शुरू हो गया हैं, इसके तहत बुधवार की पूरी रात व गुरूवार को 54 चैड़ा,52 वीर,78 भैरव,64 काली के अलावा नर्सिंग, भगवती,भैरव, हनुमान,मेहमंत के पश्वा अवतारित हुए और पूरी रात में एवं दिन में नाचते हुए श्रद्वालुओं को आशीर्वाद देते रहे । देव नृत्य अनुष्ठान के तहत भगवती केदार दत्त चंदोला, नर्सिंग वासूदेव चंदोला,मेहमंत परमानंद चंदोला,भैरव राकेश चंदोला, हनुमान का बाला दत्त चंदोला आदि प्रमुख भक्तों पर पश्वा अवतारित हुए।इस दौरान देवाल के पंडित नवल किशोर मिश्रा एवं सिमलसैण मंदिर के मुख्य पूजारी दिगम्बर प्रसाद चंदोला पूजा अनुष्ठान में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। वीर नृत्य पूजा का शुक्रवार को देर सायं पूजा अनुष्ठान के साथ समापन होगा। सिमलसैण के वीर नृत्य को देशभर में लगातार प्रसिद्ध मिल रही हैं। दरअसल थराली के सूना गांव की प्रसिद्ध बंधाणी सांस्कृतिक समिति के द्वारा देश भर के छोटे बड़े कई मंचों पर वीर नृत्य नाटक का प्रस्तुतीकरण किया जाता रहा है। और दर्शकों के द्वारा वीर नृत्य नाटक को हाथों हाथ भी लिया जा रहा है। जिससे वीर नृत्य लगातार प्रसिद्ध पाता जा रहा है।इस धार्मिक नृत्य को देखने के लिए थराली क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से भक्तजनों का सिमलसैण आने, जाने का सिलसिला लगातार जारी है।