हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति पंजीकृत उत्तराखंड, दिल्ली ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सैनानी का दर्जा दिए जाने की मांग की।समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिछले दिनों देहरादून में बीजापुर गेस्ट हाउस में समिति के सम्मेलन में आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सैनानी का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई थी।इसके अलावा सम्मेलन में आंदोलनकारियों को राज्य सरकार की नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षितिज आरक्षण देने पर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाएं जाने की भी मांग उठाई।इस सम्मेलन में राज्य के विकास आंदोलनकारियों की भूमिका पर भी चर्चा की गई।इस बैठक में समिति के संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत, संयोजक महेश गौड़, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एसपी गौड़ आदि ने विचार व्यक्त किए।