हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। देवराड़ा गांव को नगर पंचायत थराली से हटाने की मांग को लेकर नगर निकाय के चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी देने के बाद थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि जब भी नगर पंचायत का परिसीमन होगा तो देवराड़ा को नगर पंचायत से हटा कर ग्राम पंचायत का दर्जा देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि गांव नही तो वोट नही पर अड़े रहे। मां राजराजेश्वरी नंदा भगवती के मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित बैठक में विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि अगस्त माह में देवराड़ा के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल उनसे मिला जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से वार्ता की जिस पर दोनों नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया कि भविष्य में नगर पंचायत का परिसीमन होगा तो देवराड़ा को नगर पंचायत से हटा कर ग्राम पंचायत का दर्जा देने के प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मंगलवार को एक शिष्टमंडल देहरादून आएं वें इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करवा कर उनकी सीएम से वार्ता करवाएंगे।इस मौके पर उन्होंने 2026 में आयोजित होने वाले विश्व की सबसे लंबी श्री नंदा देवी राजजात की तैयारियों में जुटने एवं स्थाई निर्माण के प्रस्ताव देने की अपील की। विधायक ने कहा कि राजजात यात्रा के 25 पड़ावों में से 20 पड़ावों थराली विधानसभा क्षेत्र में पड़ रहें हैं। कहा कि उनका प्रयास रहेगा देवराड़ा सहित 2-3 पड़ाव और बढ़ाएं जाएगा।संघर्ष समिति देवराड़ा वार्ड के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद टम्टा ने कहा कि 2014 से देवराड़ा के ग्रामीणों के द्वारा देवराड़ा गांव को नगर पंचायत से हटा कर ग्राम पंचायत बनाएं जाने की मांग की इस मौके पर ग्रामीण अब्बल सिंह गुसाईं, मंमद अध्यक्ष गौरव देवी, निवर्तमान सभासद सीमा देवी, सरपंच लाल सिंह गुसाईं, विरेन्द्र सिंह रावत,नेत्र सिंह, तेजपाल सिंह,केदार पंत, दलवीर सिंह जन्धारी,भगोत सिंह जन्धारी,भगोत सिंह, जयंती देवी, सरस्वती देवी,कमला देवी आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, महामंत्री अनिल देवराड़ी, महिपाल सिंह भंडारी, गंगा सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।