डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा ने वार्ड नंबर 2 आर्यनगर में बैठक की। वार्ड प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि हमारे पास विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व व समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है। भाजपा की केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार ने देश व प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की भारी जीत होगी और डोईवाला नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक बृज भूषण गैरोला ने क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य किए है। कार्यकर्ताओं ने जीत का संकल्प लेते हुए कहा कि डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष व सभी वार्डों में जीत हासिल करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री संजीव सैनी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशन, ओम कार सैनी, सुरेश सैनी, गोपाल नेगी, आशीष कुमार, मनीष यादव, कुलदीप सैनी, मुन्ना चौहान, नितिन बर्थवाल, संतोषी बहुगुणा, के एस सजवान, नरेश उनियाल, अमित रतूड़ी, दीपक कुमाई आदि थे।