डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सामाजिक संस्था लोहितकारी परिषद की ओर से आयोजित ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में 350 से अधिक छात्राओं को ऊनी वस्त्र और स्वेटर आदि वितरीत किए गए। सोमवार को पब्लिक इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। छात्राओं को स्वेटर आदि वितरीत करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र और युवाओं को नशे से बचकर अपने करियर का निर्माण करना चाहिए। कहा कि लक्ष्य बनाकर काम करने वाले छात्र जीवन में उच्च पदों पर काबिज होते हैं। पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा, विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल और समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना ही सच्ची समाज सेवा है। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी। संस्था के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, यश गोयल, अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी, साकिर हुसैन, राकेश गुप्ता, बलविंदर सिंह, नेत्रपाल रोहिल्ला, विनय जिंदल, सुषमा आर्य, उदय चंद पाल, नवल यादव आदि मौजूद थे।