देहरादून उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम के निर्देश पर यह प्रक्रिया व्यापक स्तर पर चलाई जा रही है। अक्टूबर से प्रारंभ हुए इस अभियान में नए और युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया गया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग हर साल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट करता है। इस बार 4 अर्हता तिथियों (1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर) के आधार पर नाम जोड़ने की सुविधा दी गई है।18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। यह प्रक्रिया युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करने का एक बड़ा कदम है। इसके तहत जन जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी जनपदों में अधिकारियों को सुपर चेकिंग अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। इससे मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाया जा सकेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 6 जनवरी 2025 तय की गई है। इसमें सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र युवा, आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस बार के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान ने प्रदेश के 39 हजार नए युवा मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने का अवसर दिया है।