डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। निकाय चुनाव में आरक्षण की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने नये सिरे से इच्छुक दावेदारों के आवेदन लिये। नगर पालिका परिषद डोईवाला के चुनाव में कांग्रेस के टिकट से लड़ने के लिए कई दावेदार सामने आए हैं। नगर के 20 वार्डों के लिए तीन गुना आवेदन मिले हैं। जबकि अध्यक्ष पद के लिए एक दर्जन दावेदार लाइन में है।पर्यवेक्षक उमेद बोरा व जितेंद्र कुमार ने बताया कि 16 व 17 दिसंबर को कांग्रेस जिला मुख्यालय में अध्यक्ष व सभासद पद के आवेदन दिए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 12 और सभासद पद के लिए कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया प्रथम दिन अध्यक्ष पद के चार व सभासद पद के 24 आवेदन मिले थे। वहीं दूसरे दिन सभासद पद के 36 व अध्यक्ष पद के आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं। काग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कांग्रेस के जिला निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी आवेदकों से संवाद कर उनके विचारों को समझाएंगे और प्रत्याशी चयन के लिए हाई कमान को अवगत करायेंगे। मजबूत उम्मीदवारों को ही पार्टी अधिकृत प्रत्याशी बनाएगी। उन्होंने कहा कि वार्डों में संगठन विस्तार का कार्य जोरों शोरों पर है। कांग्रेस पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और डोईवाला में अपनी सीट को बरकरार रखेंगी। बात दे कि इससे पूर्व जब अक्टूबर माह में आवेदन लिए गए थे तब अध्यक्ष पद के 17 और सभासद पद के लिए कुल 72 आवेदन मिले थे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष करतार नेगी, संजय खत्री, गौरव मल्होत्रा, तेजपाल सिंह, पन्नालाल गोयल, सावन राठौर, साकिर हुसैन, आरिफ अली आदि मौजूद रहे। इन्होंने की कांग्रेस से अध्यक्ष पद की दावेदारी : मनोज नौटियाल, संजीव भट्ट, राजवीर खत्री, सागर मनवाल, राजेश गुरुंग, ईश्वर चंदपाल, सुनील कुमार, अखलाक साबरी, नदीम अंसारी, मंजीत, आदिल, कमल अरोड़ा ने अपनी दावेदारी पेश की है।