डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली अंतर्गत लच्छीवाला मणिमाई मंदिर जंगल के अंदर से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। वन गुज्जरो ने पुलिस को बुधवार की शाम सूचना दी कि जंगल के तेज दुर्गन्ध आ रही है, जो किसी मानव शव की दुर्गन्ध के समान है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक शव को तलाशती रही परंतु शव बरामद नहीं हुआ। गुरुवार को पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। जिसे उतारने के लिए टीम की आवश्यकता है। एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय से हेड कांस्टेबल रोबिन सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से लच्छीवाला जंगल मे सर्चिंग की और मुख्य सड़क से करीब तीन किमी अन्दर एक शव पेड़ से लटका मिला। मृतक का शव 25 से 30 वर्ष की आयु के व्यक्ति का है जो करीब एक से दो हफ्ता पुराना लग रहा था। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के सहयोग से पेड़ से उतारा गया। बताया कि मृतक की पहचान नही होने पर ही वन विभाग व स्थानीय वन गुज्जरो की उपस्थिति मे पंचायतनामा भरकर शव की शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया। शव को नियमानुसार शिनाख्त के लिए 72 घन्टे की अवधि के लिए मोर्चरी में रखा है शव की शिनाख्त हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। घटना की विस्तृत जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है।