चमोली ( लक्ष्मण सिंह नेगी)। उर्गम उत्तराखंड का चमोली जिला तीर्थन और पर्यटन के लिए विश्व प्रसिद्ध है यहां चार धामों में एक धाम श्री बद्रीनाथ पांच बद्रियों में पंच बद्री पंच केदार में दो केदार श्री कल्पेश्वर, श्री रुद्रनाथ अपने में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। यहां पर बंसी नारायण, ध्यान बद्री, फ्यूंला नारायण, औली,आली,वेदनी, अनसूया जैसी महत्वपूर्ण स्थान है। जो तीर्थ पर्यटकों के लिए अपनी और खींच के लाते हैं। पंच केदार के चार मंदिर शीतकाल के लिए बंद हो जाते श्री कल्पेश्वर ऐसा मंदिर है जहां वर्ष भर शिव की पूजा होती है। शीतकालीन पर्यटन के लिए यह स्थान अपने में महत्वपूर्ण स्थान रखता है भले ही सरकार ने यहां की सड़क उस गति से ठीक नहीं की जिस गति से होना चाहिए दुनिया के लोग यहां दर्शन के लिए हर वर्ष पहुंचते हैं लाखो की संख्या लाखों में रहती है। अत्यधिक सड़क खराब होने के बाद यहां लोग उर्गम घाटी का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं यहां के महत्वपूर्ण मंदिर ध्यान बद्री, फ्यूंला नारायण मंदिर , उर्वशी आश्रम, सुंदरबन आदि स्थानों को देखने के लिए पहुंचते हैं यहां पर रुकने की उचित सुविधाएं हैं 40 से अधिक होम स्टे लोगों ने बनाया है कम लागत पर रुकने की व्यवस्था हो जाती है। तीर्थ पर्यटनको के लिए ऋषिकेश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हेलंग तक 239 किलोमीटर बस जीप कार से हेलंग तक पहुंच सकते हैं उसके बाद उर्गम घाटी तक 16 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचना पड़ता है। और यहां पहुंचा जा सके अत्यधिक रमणीक स्थान में से एक है जहां आप तीन से चार दिन का अपना भ्रमण कार्यक्रम तय कर सकते हैं।