डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। निकाय चुनाव में भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के लिए संगठन के पर्यवेक्षको ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। शुक्रवार को भानियावाला में पर्यवेक्षक केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल व जय सिंह चौहान ने अध्यक्ष व सभासद पद के लिए आवेदन लिये और रायशुमारी की। भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए 18 और सभासद पद के लिए कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पर्यवेक्षकों ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को हाई कमान से अवगत कराएंगे और निष्ठावान कार्यकर्ता को ही पार्टी का टिकट देंगे। अधिकृत प्रत्याशी को एकजुट होकर जायेंगे और नगर के सभी 20 वार्डों पर भी भाजपा की जीत होगी।भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया पर्यवेक्षकों के साथ रायशुमारी की गई। 21 को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिसके बाद हाईकमान नाम फाइनल करेगा। माह के अंतिम सप्ताह में प्रदेश स्तर की बैठक होगी और उसके बाद अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, रामेश्वर लोधी, आरती लखेड़ा, मनीष नेगी, ललित जायसवाल, राकेश नौटियाल, मधु भिडोला, अवतार सिंह, सुनीता सैनी, रविंदर बेलवाल, विनीत मनवाल, पंकज शर्मा, सोनू गोयल आदि मौजूद रहे।
इन्होंने की अध्यक्ष पद की दावेदारी :सुषमा आर्य, नगीना रानी, सरिता जोशी, मंजू चमोली, ममता नायल, नरेंद्र सिंह नेगी, ईश्वर चंद अग्रवाल, संजीव सैनी, विनय कंडवाल, मनीष नैथानी, विक्रम नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, प्रदीप नेगी, लच्छीराम लोधी, दरपान बोरा, बख्तावर सिंह, संपूर्ण रावत, दिनेश सजवान ने अपनी दावेदारी पेश की।