डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी चालक की टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौके पर मृत्यु हो गई। शनिवार देर रात को ऋषिकेश रोड स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारा के पास एक स्कूटी ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से टकरा गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा गया। स्कूटी चालक प्रकाशदास (25) निवासी बिहार हाल पता डोईवाला की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिसके शव को हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया कि स्कूटी चालक भानियावाला से डोईवाला की ओर आ रहा था, जिसके द्वारा एकदम से ओवरटेक किया गया। सामने से डोईवाला की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गया। शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार है। ट्रक को पुलिस द्वारा चौकी जौलीग्रान्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया। ट्रक ड्राईवर की तलाश की जा रही है।