डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। शासन–प्रशासन व राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी निकाय चुनाव सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए कमर तोड़ कसरत कर रहे है लेकिन नगर पालिका डोईवाला की जनता ने निकाय चुनाव का बहिष्कार कर दिया।जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार से सटी 800 मीटर लंबी और 12 फीट चौड़े सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण बिचली जौली, कोठारी मोहल्ला, सैनिक मोहल्ला समेत तमाम लोगों ने आगामी निकाय चुनाव का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना है कि क्षेत्रीय सांसद व विधायक भी सत्ताधारी पार्टी का होने के बावजूद भी स्थानीय लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे है। वहीं लोनिवि का कहना है कि उक्त मार्ग नशे में ही नहीं है। रविवार को काफी संख्या में बिचली जौली, बागी, कोठारी मोहल्ला व सैनिक मोहल्ले के लोगों ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठारी मोहल्ला में विरोध प्रदर्शन कर चुनाव का बहिष्कार किया। बता दे कि उक्त मार्ग करीब 18 वर्षों से नहीं बना है। लोगो ने कहा कि जबतक रोड नहीं तो वोट नहीं। निवर्तमान सभासद राजेश भट्ट ने बताया कि चोर पुलिया से बिचली जौली, कोठारी मोहल्ला व सैनिक मोहल्ले तक का सड़क पर जगह जगह गड्ढे हैं। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई है। मार्ग पर आएदिन सड़क हादसे हो रहे हैं। स्थानीय निवासी नवीन कोठियाल ने बताया उक्त सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और संकरा होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा मार्ग से आपातकालीन वाहन भी नहीं आ सकते है। विरोध करने वालो में हरीश रावत, भगवती कोठारी, गौतम रावत, संजय भंडारी, अंकित बिष्ट, अजय भंडारी, सूरज पाल सिंह, राजेंद्र नेगी, रविंद्र रावत, आनंद सिंहावल, अजय भंडारी आदि मौजूद रहे।