डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट की 15वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन विद्यालय के बच्चों ने खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया। इस दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह ने मशाल जलाकर किया। उन्होंने बताया कि अनुशासन व स्वास्थ्य दोनों ही जीवन का एक अनमोल खजाना है जिसे बच्चों को संजोकर रखना चाहिए। कार्यक्रम में मार्च पास्ट, योग, पीटी डील, फ्लावर ड्रिल, जुंबा, फन ड्रिल, दुपट्टा ड्रिल आदि का आयोजन किया गया। ऑप्टिकल रेस में अभिषेक चमोली, गुब्बारे रेस में आयांशी, बर्थ डे पार्टी रेस में निहारिका व यक्षित, कैटरपिलर एंड बटरफ्लाई दौड़ में शिवांगी व अथर्व, बीड्स रेस में अदिति, वेजिटेबल दौड़ में दिव्यांश व याशिका, रेनबो रेस में शिवांश, जेली-फिश दौड़ में दक्षिता व अनन्या, संतुलन दौड़ में ऋतिक व आयांश, 50 मीटर छात्र-छात्रा दौड़ में कार्तिक व रूही, चौथी कक्षा की 80 मीटर दौड़ में आरुष व शिप्रा चौहान, शेफ रेस में देव, अनुश्री व काव्य गुप्ता, कलेक्टिंग बॉल रेस इशिता व उदित और वॉटर फिलिंग दौड़ में सृष्टि व आरंभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसकी बाद अभिभावकों की दौड़ कराई गई। जिसमें पूजा व अंजना बिष्ट ने प्रथम स्थान किया। वहीं सोनी चौहान द्वितीय और सरिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक एके शर्मा, प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा, प्रीति चौहान, रजनी बाला, मालविका गुप्ता, सविता सजवान, गीता सूद, नसीम खान, कविता पुंडीर, अनीता मनवाल आदि मौजूद रहे।