डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली अंतर्गत बुल्लावाला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि युवती के परिजनों की ओर से दी गई। जिसमें बताया गया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री मानसिक रूप से कमजोर है और हकलाती है। उसका पेट बढ़ता दिखाई देने पर जब जांच होने पर गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। उनकी पुत्री के बताने पर बुल्लावाला के आकाश पाल नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।