हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने दुरस्त विकासखंड देवाल के अतिदुर्गम स्कूल कालेजों विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों एवं छात्र, छात्राओं की समस्याओं को जानने का प्रयास करते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए संघ के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। अपने भ्रमण के दौरान मंडल अध्यक्ष सरियाल ने राजकीय इंटर कॉलेज के सवाड़ ,वांण हाईस्कूल जैनबिष्ट में जाकर अध्यापकों, छात्र,छात्राओं से विचार विमर्श किया। भ्रमण के बाद अध्यक्ष ने बताया कि विकासखंड देवाल के अंतर्गत किसी भी इंटर कॉलेज के पास इंटर स्तरीय कालेज भवन नही है जिससे अध्ययन,अध्यापन में शिक्षकों एवं छात्र, छात्राओं को काफी अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। बताया कि इस दौरान शिक्षकों ने अपने अंतर मंडलीय स्थानांतरण, यात्रा अवकाश, पदोन्नति के संबंध आदि समस्याएं उठाई। अध्यक्ष ने बताया कि राइका वांण मात्र एक प्रवक्ता, एलटी संवर्ग के मात्र 4 शिक्षकों के बलबूते कालेज का संचालन हो रहा है।इसके अलावा परिचारक के पद रिक्त पड़े होने के कारण इन्ही शिक्षकों को कार्यालय का भी अतिरिक्त कार्य देखना पड़ रहा हैं जिससे शैक्षणिक कार्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। अध्यक्ष ने कहा कि व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए उनके द्वारा संघ के स्तर पर मामला उठाते हुए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।इस अवसर पर संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार , जयकृत सिंह रावत, सतीश ढौंढियाल, देवाल ब्लाक के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह दानू आदि साथ चल रहे थे।