डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश में 23 जनवरी को मतदान होना है। जिसके लिए प्रत्याशियों ने जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। नपा डोईवाला के 20 वार्डों में कुल 85 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नगर के वार्ड संख्या 12 राजीवनगर से दिव्या भारती निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने बताया वार्ड में कई गंभीर मुद्दे हैं जिनके निस्तारण की आवश्यकता है ताकि समूचे क्षेत्र का विकास हो सके। वार्ड में बढ़ता नशा एक प्रमुख समस्या है। जिसके चपेट में छोटे छोटे बच्चे भी आने लगे हैं। क्षेत्र को नशा मुक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी ताकि आने वाली पीढ़ी सही राह पर चल सके। इसी तरह अभिभावकों को प्रेरित करेंगे की वो अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने के लिए स्कूल आदि में भेजे। जिसके लिए एनजीओ का भी सहारा लिया जाएगा। सभी लोगों को उनके घर का मालिका हक भी दिलवाएंगे। जरूरतमंद लोगों की पेंशन भी लगवाई जाएगी। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकारी की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित करने का भी कार्य किया गया। निर्दलीय उम्मीदवार दिव्या भारती ने बताया उन्हें जनता का अपार समर्थन व प्यार मिल रहा है। वार्ड की जनता उनके साथ है और इस बार उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने बताया वार्ड में कई समस्याएं लंबित हैं जिसका समाधान उनके स्तर से किया जाएगा। जनता से अपील करते हुए कहा कि केतली के निशान पर मुहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। समाज सेवी दीपक प्रजापति ने बताया काफी समय से जनता के बीच रहकर जनहित में कार्य किए हैं। जिसका फल अवश्य मिलेगा। जनता की हर प्रकार की समस्या के निदान हेतु तत्पर रहेगी।