डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के सदस्य पद हेतु भाजपा से प्रत्याशी ईश्वर सिंह रौथान ने वार्ड संख्या दस भानियावाला के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क और प्रचार अभियान को गति दी। प्रदेश में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। नपा डोईवाला के 20 वार्डों में कुल 85 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नगर के वार्ड संख्या 10 भानियावाला से भाजपा उम्मीदवार ईश्वर रौथान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों और अपने द्वारा वार्ड में किए गए विकास को बताया। आपको बता दे कि वार्ड दस में कुल तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रचार प्रसार और बीते कार्यकाल में किए कार्यों को देखते हुए पूरे वार्ड में केवल भाजपा उम्मीदवार का डंका बज रहा है। जनता से उनकी राय जानने पर उन्होंने बताया निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथान बेहद ही नेक, ईमानदार, सरल और सज्जन व्यक्ति हैं। उनके द्वारा कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सेवा और वार्ड में सड़को का निर्माण, ट्यूबवेल लगवाने, पेंशन लगवाने, बिजली, पानी समेत तमाम विकास के काम किए गए हैं। इन सभी कार्यों और पिछले कार्यकाल को देखते हुए मतदाताओं का इरादा साफ है कि उन्हें किसको वोट देकर जीतना है। बीजेपी सभासद प्रत्याशी ईश्वर रौथान ने कहा वार्ड में विकास के उल्लेखनीय कामों से जनता संतुष्ट हैं।