ब्यूरो रिपोर्ट।
विकासनगर। हाल ही में एक शो जिसका नाम और एक मुलाकात पुष्पेंद्र के साथ by एसटीबी वीडियो फैक्ट्री। देहरादून के लोकप्रिय बैंड रिहा बैंड जो आज कल खूब सुरखियों में है।भारत के सबसे बड़ा शो बैटल ऑफ बैंड्स नामक रियलिटि शो का हिस्सा बन। रिहा बैंड देहरादून का मशहूर म्यूजिक बैंड है जिसे इस साल 10 वर्ष पूरे हो चुके है। ये केवल देहरादून से पहला बैंड है जिसने खुद को नैशनल टी.वी. पर प्रस्तुत किया है। यह डीडी नैशनल का शो म्यूजिक कंपनी सारेगामा की ओर से मुंबई में आयोजित किया गया तथा इस शो में देश के कोने कोने से चुनिंदा बैंड्स को सलेक्ट किया गया जिसमे हमारे उत्तराखण्ड का भी रिहा बैंड है । रिहा में है चार मेम्बर्स है दीपाली विश्वकर्मा (लीड सिंगर), सिद्धार्थ बिष्ट (लीड गिटारिस्ट), फैज़ एहमद, (बेसिस्ट), हिमांशु कथैट (ड्रमर) । जज राजा हसन और श्रद्धा पंडित इनकी परफोरमेन्स से बहुत प्रसन्न हुए। शो में आए सेलिब्रिटी गेस्ट जैसे ज़रीना वाहब, शेफाली अलवारेस, शाहिद माल्या, ब्रिजेश शांडिल्य, आदि ने भी खूब प्रशंसा करी तथा स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। रिहा बैंड ने इनके साथ भी परफोर्म किया और स्टेज की शोभा बढ़ाई । रिहा बैंड ने कई लेजेन्डरी गाने गाए जैसे लता मंगेशकर जी का – क्या जानू सजन, एक मैं और एक तू, दम मारो दम, नानी तेरी मोरनी को, आदि। रिहा की वर्सेटलिटी देखकर जज बहुत इंप्रेस हुए।