हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। बसंत पंचमी का त्यौहार पूरी पिंडर घाटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर थराली में बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप, प्रज्ज्वलित कर उनकी वंदना कर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बसंत पंचमी का त्यौहार पूरी पिंडर घाटी के सभी गांवों एवं संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह अपने देवथानों में पूजा अर्चना करने के बाद जौं के खेतों से जौं के पौधों की पूजा-अर्चना कर सगुन के रूप में कुछ जौं के पौधे उखाड़ कर अपने घरों में गाय के गोबर के साथ उन्हें अपने घरों की दिवालों पर चिपकाएं गए।इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर थराली में विशेष आयोजन किया गया। यहां पर सुबह ही विद्यालय के नन्हे, मुन्नी अलग -अलग परिधानों को पहन कर विद्यालय पहुंचे जहां पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस मौके पर विद्यालय में नन्हे,मुन्ने शिशुओं का विद्यालय प्रवेश कार्यक्रम भी आयोजित किया। जिसमें कई बच्चों ने विद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने उपस्थित लोगों एवं बच्चों को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार रितु परिवर्तन का संदेश देता है। इसके साथ ही यह पर्व सभी की खुशहाली का भी संदेश देता है।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी ने सभी अतिथियों एवं विद्यालय में नव विद्यालय प्रवेशांक नन्हे मुन्नों का स्वागत करते हुए बसंत पंचमी की अहमियत पर प्रकाश डाला।इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद दिवाकर नेगी,दिव्या विश्वास आदि ने विचार व्यक्त किए।