डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। टिहरी गढ़वाल की युवता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के जौलीग्रांट में स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही थी। पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करते हुए मृतक युवती के शव का तीन चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों द्वारा युवती की मृत्यु का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया है। दरहसल, बीते शुक्रवार को अखोड़ी, टिहरी गढ़वाल निवासी 20 वर्षीय युवती का शव जौलीग्रांट स्थित पैराडाइज होटल के कमरे में पंखे से लटका हुआ था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जाया बलूनी ने बताया की बीते शुक्रवार को जौलीग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की गई थी। जिसे पुलिस द्वारा होटल कर्मियों की सहायता से दरवाजे को तोड़कर फंदे से नीचे उतारा गया था। सीसीटीवी फुटेजों से पुष्टि हुई कि युवती 06 फरवरी को अपने मित्र प्रशांत पटेल के साथ होटल आई थी और अगली सुबह चैक आउट कर वापस चली गई थी लेकिन कुछ देर बाद अकेले होटल में वापस आई और कमरे में सामान छूटने की बात कहकर अंदर गई और कमरे के अंदर चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से उक्त के दोनों के अतिरिक्त किसी अन्य का उनके साथ होटल में आना नहीं पाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि मृतक युवती की मां ने दी तहरीर में बताया कि प्रशांत पटेल नामक व्यक्ति ने उनकी 20 वर्षीय बेटी को झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाया और उसे विवाह का झांसा देकर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण कर प्रताड़ित किया है। जिससे परेशान युवती आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रशांत पटेल (24) निवासी इलाहाबाद हाल निवासी भानियावाला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।