डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डोईवाला विनोद गुसाई द्वारा थाना क्षेत्र के व्यापारियों से शांति कानून तथा यातायात व्यवस्था एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया।मंगलवार को गोष्ठी में उन्होंने व्यापारियों की समस्या व शिकायतों के बारे में पूछा। कहा की प्राप्त शिकायत व समस्याओं का यथासंभव निस्तारण किया जाएगा। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की गोष्ठी में व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझाव पर कार्यवाही की जाएगी और महत्वपूर्ण तथ्यों से उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे, रात में प्रकाश की व्यवस्था, चौकीदार की व्यवस्था और व्यापारिक कार्यों के दौरान नगद रुपए इधर से उधर ले जाते समय पुलिस की मदद जरूर ले जिससे सावधानी बरती जा सके। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि बाहरी ठेली रेहड़ी वालों का सत्यापन किया जाना चाहिए। बैंकों में और चौराहे पर पुलिस की गस्त होना जरूरी है। व्यापारी कमल अरोड़ा ने कहा कि रेलवे रोड और मिल रोड जाम की समस्या से अवगत कराया। दरपान बोरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के द्वारा गश्त बढ़ाने की मांग की। व्यापारियों ने भी पुलिस को हर संभव मदद विश्वास दिलाया। इस दौरान भारत गुप्ता, गौरव मल्होत्रा, दरपान बोहरा, सुबोध जिंदल, गिरधारी सिंह, राकेश कौशल आदि मौजूद रहे।