डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। विधानसभा सत्र के दौरान डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधानसभा अंतर्गत सौडा सरोली क्षतिग्रस्त आंतरिक मार्गों और कालूवाला बड़ोवाला आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण के लिए विभागीय मंत्रियों से प्रश्न उठाया। विधायक गैरोला ने कहा कि सौडा सरोली में क्षतिग्रस्त आंतरिक मार्गों का पीसी एवं इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा निर्माण कार्य शासन में विचाराधीन है। विभागीय मंत्री ने बताया की कालूवाला बड़ोवाला आंतरिक मोटर मार्ग का नवीनीकरण, सुधारीकरण राज्य के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता होने पर दोनों सड़क मार्गो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।