डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा मासिक सम्मेलन में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंगलवार को एसडीआरएफ सेनानायक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन में उन्होंने अधिकारियों के आवासीय, भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति तथा अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा न्यूनतम समय में समस्याओं के त्वरित निदान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने कहा की राज्य में अनेक स्थानों पर एसडीआरएफ टीमों के स्थायी व्यवस्थापन के लिए भूमि चिन्हित करने की आवश्यकता है। उन्होने पोस्ट प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने आसपास सर्वेक्षण कर ऐसी भूमि को चिन्हित किया जाए। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी के साथ ही रेस्क्यू के लिए भी कुछ जवानों को रिज़र्व रखना है। साथ ही एसडीआरएफ में नियुक्त कार्मिकों को पोस्टल बैलेट अथवा पोलिंग बूथ पर जाकर 100% मतदान किए जाने के लिए प्रेरित किया गया। राज्य में ड्रोन संचालकों की लिस्ट बनाकर उनसे समन्वय स्थापित किया जाए। जिससे आपदा या अन्य घटनाओं के दौरान न्यूनतम समय में घटना की वास्तविकता का पता लगाकर रेस्पॉन्स कार्य किया जा सके। इस दौरान उपसेनानायक मिथिलेश सिंह, सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी, हरक सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।