डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। माजरी ग्रांट मंडल के दुधली क्षेत्र में युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों से रूबरू करवाया। नमो युवा चौपाल कार्यक्रम के तहत दुधली में भाजपा सरकार की नीति और सुदृढ़ नेतृत्व के माध्यम से युवाओं को जागरुक करते हुए भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। बुधवार को कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री व संयोजक जय जोशी ने बताया की युवाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की युवाओं के प्रति समर्पित योजना के बारे में बताया। युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी का विजन तथा उनकी उपलब्धियां गिनवाई, जिसका लाभ भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में मिलेगा। इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांवर, मण्डल उपाध्यक्ष राजेंद्र छेत्री, अनुराधा थापा, नीरज छेत्री, ललित पंत, दीपांश राठौर, गुरदीप सिंह, सुबोध आदि उपस्थित रहे।