डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रेमनगर बाजार में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह का यज्ञ की पूर्ण आहुति के साथ समापन हो गया। बुधवार को कथा के अंतिम दिन हुए यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जहां भगवान शिव, श्रीराम और श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजे। कथा व्यास आदित्यानंद महाराज ने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण व वायुमंडल शुद्ध होने के साथ साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है जहां भगवान का नाम नियमित रूप से लिया जाता है, व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है और सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से समाज में एक जुटता आती है। इस मौके पर नगीना रानी, सुषमा चौहान, नीरज गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुषमा देवी, मनीष यादव, आनंदी यादव, संगीता अग्रवाल, राजवीर खत्री, ममता गोयल, गीता जिंदल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।