डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डोईवाला कोतवाली विनोद गुसाईं ने बताया की बुधवार रात्रि को वाहन चैकिंग के दौरान नकरौन्दा हर्रावाला से दो लोगों को 104 पव्वे अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया, जबकि अपराध में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त विशाल गौतम पुत्र निवासी बिजनौर हाल निवासी नंकरौदा से 52 पव्वे अवैध देशी शराब और दिलखुश निवासी रायपुर को 52 पव्वे शराब को स्कूटी से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। बताया की दोनो अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।