डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून जिला जज प्रदीप पंत ने बृहस्पतिवार को डोईवाला न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान परवादून बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला जज से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने जिला जज प्रदीप पंत से न्यायालय परिसर के लिए भूमि आवंटन करने के साथ ही अधिवक्ताओं के लिए चेंबर निर्माण आदि के सम्बन्ध में वार्ता की। न्यायाधीश प्रदीप पंत ने बताया की उनकी द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल तथा शासन स्तर पर डोईवाला न्यायालय के परिसर के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही न्यायालय परिसर की भूमि का आवंटन होगा। इसके अलावा अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर परवादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा, सचिव मनोहर सिंह सैनी, सुशील वर्मा, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार, रमन कुमार, तरन्नुम सलीम, मोनिका पटेल, विनोद बगियाल, आशुतोष भट्ट आदि मौजूद रहे।