रिपोर्ट – कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के भूगोल विभागीय परिषद एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26.02.24 को निबंध एवं चार्ट प्रतियोगिता तथा दिनांक 28.02.24 को भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में भूगोल विभाग के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में निधि बहुखंडी प्रथम, सानिया द्वितीय व सोनम तृतीय स्थान पर रहीं। चार्ट प्रतियोगिता में निधि रावत प्रथम, रुकैया द्वितीय और सृष्टि तृतीय स्थान पर रहीं।भाषण प्रतियोगिता में सानिया प्रथम, किरण द्वितीय और निधि बहुखंडी तृतीय स्थान पर रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में निधि रावत प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय और किरन नेगी तृतीय स्थान पर रहीं। चारों प्रतियोगिताओं में सांत्वना पुरस्कार शिवानी, नीतू ध्यानी, लक्ष्मी, निधि रावत और रूपल को दिया गया।