जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के संबंध में आज बद्रीनाथ की विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने उत्तराखंड विधानसभा में इस प्रश्न को उठाया की 15 वर्षों से सड़क नहीं बन पा रही है उन्होंने यह भी कहा कि कभी ठेकेदार भाग जाता है कभी विभाग काम नहीं करता है लोग आज भी 25 किलोमीटर पैदल जा रहे हैं उन्होंने कहा चिंता का विषय है पिछले दिनों लोगों ने एक माह से भी अधिक समय तक आंदोलन किया था उसके बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि शीघ्र सड़क बनाया जाना चाहिए इसी के साथ इन्होंने हेंलग उर्गम मोटर मार्ग की बुरी खस्ता हालत पर भी चिंता व्यक्त किया इस सड़क को लेकर के क्षेत्र की जनप्रतिनिधि ने पिछले दिनों घटिया निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त किया अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पोखरी के समूख घटिया निर्माण सामग्री मुद्दा उठाया मौके पर अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने कहा कि वास्तव में मिट्टी लगाई जा रहे हैं और शीघ्र इसको बंद किया जाएगा स्थानीय जनप्रतिनो ने इसमें हंगामा भी काटा वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तृतीय फेज में इस सड़क के लिए 14 करोड रुपए स्वीकृत मिला है जिसका काम चल रहा है ठेकेदार के द्वारा मनमानी ढंग से काम किया जा रहा है।सलूड मोटर मार्ग की खस्ता हालत के बारे में सदन में रखा पाताल गंगा गणाई मोटर करने निर्माण की मांग लोग लगातार कर रहे हैं तभी सड़क नहीं बन पायी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि दूर दराज इलाकों में सड़क बनाई जानी चाहिए।