डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। इंटीग्रेटेड सिटी को लेकर किसानों में रोष दिख रहा है। लगातार चल रहे आंदोलन के बीच किसानों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला जलाया।शनिवार को धरना स्थल से नारेबाजी करते हुए नगर चौक पहुंचे आक्रोशित किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी ने कहा की सरकार ने विदेशी कंपनी को इंटीग्रेटेड सिटी के लिए कई करोड़ की धन राशि दी है।
किसानों ने कहा की मंत्री अग्रवाल धरना स्थल के बाहर से निकल गए, एक बार भी धरना स्थल पर आकर किसानों से वार्ता करना उचित नहीं समझा। किसान नेता सुरेंद्र खालसा ने कहा की सरकार केवल किसानों को गुमराह कर रही है।
वही, भूमि बचाओ, घर गांव बचाओ आंदोलन स्थल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को जमकर लताड़ा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल, किसान उमेद बोरा, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, फुरकान अहमद, मो इकराम, सावन राठौर आदि उपस्थित थे।